Saturday 30 May 2020

विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित


फरीदाबाद 30 मई।राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में श्री दलीप को चुना गया। विद्यालय के एक अध्यापक, प्राचार्य और एक समाजसेवी ओ पी ढींगरा तथा सोलह अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया, इस प्रकार बीस सदस्यों की समिति बनाई गई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने समिति से आग्रह किया कि वे विद्यालय में नए बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करवाएं, जो बच्चे विद्यालय छोड़ चुके हैं अर्थात ड्रॉप आउट हैं उन्हें भी पुनः विद्यालय में दाखिला दिलवाने के प्रयास करें। सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया कि विद्यालय में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के बच्चों को वित्तीय लाभ एवं छात्रवृत्ति, बच्चों को मिड डे मील, बच्चों को व्यावसायिक विषयों जैसे ब्यूटी एंड वैलनेस, रिटेल आदि की शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा तथा रेडक्रॉस, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, गाइड्स, इको एंड स्पोर्ट्स आदि के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दी जाती है। प्राचार्य ने सभी सदस्यों को आगे बताया कि इसलिए बच्चों के चहुंमुखी विकास, तनाव रहित शिक्षा, मूल्य आधारित शिक्षा और विशेष रूप से बालिकाओं के लिए बेहतर वातावरण के लिए अपने और आस पास के बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाएं। विद्यालय के शिक्षकों संजय मिश्रा, सविता, ललिता, प्रेमदेव, सूबे सिंह सहित अन्य शिक्षकों का बैठक के संयोजन में विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि विद्यालय प्रबंधन कमेटी में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों को भी शामिल किया जा सकता है। विद्यालय की डेवलपमेंट प्लान पर भी चर्चा की गई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान और सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे विद्यालय में नामांकन में वृद्धि करने और विद्यालय के रख रखाव में भी अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: