Monday 15 June 2020

30 जून तक कोरोना का कहर कम होगा, रिकवरी रेट बढ़ेगा, मृत्यु दर घटेगी, परंतु दिसंबर तक अन्य आपदा आ सकती हैं - हरदीप महाजन


फरीदाबाद 15 जून। फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रधान एवं पृथला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रवक्ता श्री हरदीप महाजन ने कहा कि 30 जून उपरांत कोरोना का रिकवरी रेट 60% एवं मृत्यु दर 2.5 प्रतिशत हो जाएगी।
 आपने कहा है कि आज दुनिया में रिकवरी रेट 41 से 42% है और मृत्यु दर 6.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 2019 को ही मैंने यह कह दिया था कि कोरोना का कहर भारत पर आएगा, परंतु 21 जून 2020 उपरांत यह कम होना आरंभ हो जाएगा और देश को अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
श्री हरदीप महाजन ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र बताता है कि 21 जून से 31 दिसंबर तक कई फिल्मी हस्तियां संसार छोड़ सकती है। विश्व स्तरीय चार पांच नेताओं का स्वर्गवास हो सकता है और एक बड़ा भूचाल आ सकता है। कहीं जंगल में आग लग सकती है और एक बड़ी लड़ाई भी हो सकती है।
श्री हरदीप महाजन का कहना है कि भारतीय ज्योतिष विद्या एक विज्ञान है, जिसमें भविष्य दर्पण में देखा जा सकता है। समय और तिथि थोड़ी बहुत आगे पीछे हो सकती है, क्योंकि गणना में अंतर आ जाता है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: