नगर निगम फरीदाबाद के सभी वार्डों में पात्र बालिकाओं के पंजीकरण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अलग-अलग जन सेवा कार्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक शिविर स्थल पर संबंधित वार्ड पार्षदों के साथ नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी लाभार्थियों का पंजीकरण करेंगे तथा योजना से जुड़ी समस्त जानकारी नागरिकों को उपलब्ध कराएंगे।
इस अभियान में सभी वार्डों को शामिल किया गया है। वार्ड नंबर 03 के लिए जाकिर (क्लर्क) एवं रवि कश्यप (पार्षद) को जन सेवा कार्यालय, बाबा हृदय राम कॉलोनी मुजेसर पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 12 में संदीप कुमार (क्लर्क) को पार्षद सुमन बाला के साथ जन सेवा कार्यालय, एनएच-2 शिवालय मंदिर में तैनात किया गया है।
वार्ड नंबर 13 के लिए टेक सिंह (क्लर्क) को पार्षद हरी किशन गिरोटी के साथ जन सेवा कार्यालय, एनएच-1 एफ-84 एनआईटी फरीदाबाद, वार्ड नंबर 14 के लिए गोविन्द (क्लर्क) को पार्षद नरेश नम्बरदार के साथ जन सेवा कार्यालय, राम नगर कॉलोनी हनुमान मंदिर, मथुरा रोड, वार्ड नंबर 15 के लिए राहुल भारद्वाज (क्लर्क) को पार्षद जसवंत सिंह के साथ जन सेवा कार्यालय, 4-ई फ्रूट गार्डन, एनएच-05, वार्ड नंबर 16 के लिए मनोज चौरसिया (क्लर्क) को पार्षद मनोज नासवा के साथ जन सेवा कार्यालय, शॉप नं. 17, सेक्टर-3जी मार्केट में नियुक्त किया गया है।
वार्ड नंबर 17 के अंतर्गत तुषार मित्तल (क्लर्क) को पार्षद शोभा रानी के साथ जन सेवा कार्यालय, 05 ए, सेक्टर-21बी फरीदाबाद, वार्ड नंबर 18 के अंतर्गत नरेंद्र (क्लर्क) को पार्षद कर्मबीर सिंह बैसला के साथ जन सेवा कार्यालय, गुरुद्वारा रोड सी ब्लॉक, एसजीएम नगर, वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत मनीष तेवतिया (क्लर्क) को पार्षद जगत सिंह के साथ जान सेवा कार्यालय, गांव भाकरी नियर गवर्नमेंट स्कूल, वार्ड नंबर 20 के अंतर्गत अभिषेक (क्लर्क) को पार्षद लिखी चपराना के साथ जन सेवा कार्यालय, हाउस नंबर-310, सेक्टर-45, फरीदाबाद में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 21 के अंतर्गत दशरथ कुमार (क्लर्क) को पार्षद वीरेंद्र भड़ाना बिन्दे के साथ जन सेवा कार्यालय, सी-3675, अनगपुर चौक, ग्रीन फील्ड कालोनी, वार्ड नंबर 05 के अंतर्गत धीरज (क्लर्क) को पार्षद शीतल खटाना के साथ जन सेवा कार्यालय, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-23, वार्ड नंबर- 06 के अंतर्गत उमेश (क्लर्क) को पार्षद गायत्री देवी को जन सेवा कार्यालय, पार्षद ऑफिस, मकान नंबर 8247, अपना घर सोसाइटी, वार्ड नंबर 07 के अंतर्गत धर्मेश जैन (क्लर्क) को पार्षद सविता भड़ाना के साथ जन सेवा कार्यालय, पार्षद ऑफिस, सुबाष चौक नंगला, वार्ड नंबर 08 के अंतर्गत मंजीत (क्लर्क) को पार्षद राकेश देवी लोहिया को जन सेवा कार्यालय, अग्रवाल बूस्टर, वार्ड नंबर 09 के अंतर्गत सुमित (क्लर्क) को पार्षद संगीता भाटिया के साथ जन सेवा कार्यालय, बन्नू नवरात धर्मशाला जवाहर कालोनी, वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत संदीप (क्लर्क) को पार्षद भगवन सिंह को जन सेवा कार्यालय, पार्षद ऑफिस, सी-26 नियर तान्या नर्सिंग होम, वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत हरिओम (क्लर्क) के साथ पार्षद बबिता संदीप भड़ाना को जन सेवा कार्यालय, पार्षद ऑफिस, वार्ड नंबर -11, वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत जीत सिंह (क्लर्क) के साथ पार्षद जगत सिंह को जन सेवा कार्यालय, पार्षद की बैठक विलेज भाकरी में नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 3 के लिए पार्षद रवि कश्यप को जन सेवा कार्यालय, हाउस नंबर 1511, न्यू जनता कॉलोनी, बल्लभगढ़ में नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 4 में पार्षद संगीता भारद्वाज को जन सेवा कार्यालय, हाउस नंबर 630, सेक्टर-22, मुख्य बाजार के सामने, बल्लभगढ़ में तैनात किया गया है। वार्ड नंबर 40 के अंतर्गत पार्षद पवन यादव को जन सेवा कार्यालय, हाउस नंबर 2221, पानी की टंकी के पास, टैगोर स्कूल के समीप, सेक्टर-3, बल्लभगढ़ में नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 41 में पार्षद महेश गोयल जन सेवा कार्यालय, बोहरा रोड, बोहरा स्कूल के पास, बल्लभगढ़ में नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 42 में पार्षद दीपक यादव को जन सेवा कार्यालय, एसबीआई बैंक, मोहना रोड, बल्लभगढ़ में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड नंबर 43 के लिए पार्षद रश्मि यादव को जन सेवा कार्यालय, स्वास्तिक हॉस्पिटल के सामने, नियर यादव डेयरी, मोहना रोड, बल्लभगढ़ में नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 45 में पार्षद किरण बाला को जन सेवा कार्यालय, सुभाष कॉलोनी, गली नंबर-15, नियर मिलेनियम पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 46 के अंतर्गत पार्षद सोहनवीर को जन सेवा कार्यालय, मुख्य रोड, विष्णु कॉलोनी, बल्लभगढ़ में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड संख्या 28 के लिए पार्षद उमेश शर्मा को कैंप पार्षद कार्यालय, बाँध रोड, तिलपत में नियुक्त किया गया है। वार्ड संख्या 34 के लिए पार्षद संजीव कुमार को पार्षद कार्यालय, भूपानी में नियुक्त किया गया है। वार्ड संख्या 38 के लिए पार्षद अनीता कुमारी पार्षद कार्यालय, बारात घर, बड़ोली में नियुक्त किया गया है और वार्ड संख्या 44 के लिए पार्षद प्रदीप तोमर को एमसीएफ कार्यालय, चंदावली में नियुक्त किया गया है। ग्राम पलवली में अरविंद (कंप्यूटर ऑपरेटर, मोबाइल 8527695915) और मेघा (अप्रेंटिस, 8178067307) चौपाल पलवली में तैनात रहेंगे। ग्राम मिर्जापुर में दिलशाद (कंप्यूटर ऑपरेटर, 9205279456) एवं रवि (एमसीसी, 8307938038) चौपाल मिर्जापुर में रहेंगे। ग्राम नवादा में जितिन कुमार (कंप्यूटर ऑपरेटर, 9891139618) बारात घर, विलेज नवादा, वार्ड 44 में मौजूद रहेंगे। ग्राम तिलपत में पुनीत (कंप्यूटर ऑपरेटर, 9505341712) एवं आकाश (अप्रेंटिस, 8448791545) पार्षद कार्यालय, उमेश में रहेंगे। ग्राम खेड़ी कलां में जतिन (कंप्यूटर ऑपरेटर, 9711353696) सचिवालय खेड़ी कलां में रहेंगे। ग्राम खेड़ी खुर्द में सुनील (सहायक, 8484781670) सचिवालय खेड़ी खुर्द में रहेंगे। ग्राम भूपानी में जनक (निरीक्षक, 7701931935) एवं रानी (अप्रेंटिस, 9990052363) सचिवालय, भूपानी में रहेंगे।
ग्राम नचौली में नवीन (लिपिक, 8930054416) सचिवालय, नचौली में रहेंगे। ग्राम टिकावली में दीपक (लिपिक, 9501047095) एवं सिंदूरी (अप्रेंटिस, 9625057308) संजय सरपंच कार्यालय, टिकावली में तैनात रहेंगे। ग्राम रिवाजपुर में राजाराम (लिपिक, 9971226360) सचिवालय, भूपानी में तथा बादशपुर, वाजिरपुर में आकाश (कंप्यूटर ऑपरेटर, 9871280987) जय चंद नंबरदार कार्यालय, वाजिरपुर में रहेंगे। ग्राम बड़ोली में लखन (कंप्यूटर ऑपरेटर, 9253645156) राजकीय विद्यालय, बड़ोली में रहेंगे। ग्राम फरिदपुर में विकास (कंप्यूटर ऑपरेटर, 8307388267) मंदिर फरिदपुर में रहेंगे। ग्राम चंदावली में श्याम सुंदर (ए.डब्ल्यू.पी.ओ., 9811276989) एमसीएफ कार्यालय, वार्ड 44, चंदावली में रहेंगे।
ग्राम प्रहलादपुर में पवन रावत (प्यून, 7051653370) राजकीय विद्यालय, प्रहलादपुर में रहेंगे। ग्राम नीमका में प्रदीप कुमार (लिपिक, 9711592567) एवं मोहित (बिल डिस्ट्रीब्यूटर, 8752048728) चौपाल, नीमका, वार्ड 44 में रहेंगे। ग्राम मलेरना में हितेश कुमार (लिपिक, 9911792641) मंदिर परिसर, मलेरना, वार्ड 44 में रहेंगे। ग्राम मच्छगर में भानु (अप्रेंटिस, 9543798351) पार्षद कार्यालय, मच्छगर, वार्ड 44 में रहेंगे। ग्राम भाटोला में विजय सिंह (निरीक्षक, 9992069289) राजकीय विद्यालय के सामने, वार्ड 38 में रहेंगे। ग्राम मुंझेड़ी में पवन कुमार (लिपिक, 7742910693) बारात घर, वार्ड 44, मुंझेड़ी में रहेंगे। ग्राम साहुपुरा में सुनील (टी.एच., 9311338727) बारात घर, साहुपुरा, वार्ड 44 में रहेंगे। गांव मवई में (सतीश, निरीक्षक, 9911848056) ऑपोसिट कम्युनिटी सेंटर, ग्राम सोतई में मोहित धनकड़ (प्यून, 9953581904) राजकीय विद्यालय, सोटाई, वार्ड 44 में तैनात रहेंगे।
इन कैंपों की देखरेख के लिए संबंधित पार्षदों की नियुक्ति की गई है, जिनमें शामिल हैं –
वार्ड 14 के पार्षद नरेश नम्बरदार (संपर्क: 9871100473, 9250100473), वार्ड 31 की पार्षद शैफाली सिंगला (संपर्क: 9650133153, 9899833153), वार्ड 32 के पार्षद विनोद भाटी (संपर्क: 9210525525),वार्ड 33 की पार्षद ज्योति (संपर्क: 9910753041), वार्ड 35 के पार्षद सचिन शर्मा (संपर्क: 7669755613), वार्ड 36 पार्षद के कुलदीप सिंह साहनी (संपर्क: 9891227615), वार्ड 37 के पार्षद मुकेश अग्रवाल (संपर्क: 9810074838), वार्ड 39 की पार्षद नीलम बरेजा (संपर्क: 9899750128), वार्ड 24 के पार्षद जितेंद्र यादव (संपर्क: 981168388), वार्ड 25 पार्षद की सीमा सुमंत (संपर्क: 9718202492), वार्ड 26 के पार्षद लाल कुमार मिश्रा (संपर्क: 9810462081), वार्ड 27 की पार्षद रूबी आवाना (संपर्क: 9910017227), वार्ड 29 के पार्षद अजय बैसला (संपर्क: 9811911117) तथा वार्ड 30 के पार्षद अनिल कुमार (संपर्क: 9810531603) से दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार प्रत्येक वार्ड में संबंधित क्लर्कों एवं ग्रुप-डी कर्मचारियों को पार्षदों के साथ जोड़ा गया है ताकि योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को शीघ्र एवं पारदर्शी रूप से लाभ मिल सके। महिला लाभार्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन एवं पंजीकरण करवाने के लिए उक्त कैंपों में उपस्थित होना आवश्यक है।

0 comments: