फरीदाबाद 15 जून (रैपको न्यूज़)। वार्ड नम्बर 8 में लगातार आठवें दिन प्याली चोंक से डबुआ चोंक तक नाले की सफ़ाई का कार्य जेसीबी व ट्रैक्टर द्वारा किया जा रहा है।वार्ड पार्षद श्रीमती ममता कविंद्र चौधरी ने बताया कि डबुआ मोड से ऐयर फ़ोर्स मोड़ तक नाला साफ़ किया जा चुका है । मानसून से पहले वार्ड ने सभी नाले साफ़ किए जाएँगे ।
श्रीमती चौधरी ने सभी वर्गो से अनुरोध किया है कि वे वर्तमान समय में जबकि कोरोंना महामारी फैली हुई है, में सेवारत निगम कर्मियों का सहयोग करें व दुकानो के आगे नाले पर रखे जाल व फट्टे हटाए ताकि नाले की सफ़ाई आसानी से हो सके।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि उनका प्रयास है कि मॉनसून से पूर्व जल निकासी के सभी प्रबंध कर लिए गए ताकि जलभराव की स्थिति से बचा जा सके।
0 comments: