Friday, 19 June 2020

प्रशासन एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की विधायिका ने


फरीदाबाद, 19  जून। जिला फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा के साथ प्रशासन एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों और ईएसआई अस्पताल में दाखिल तथा वहां से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे लोगों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अपने अनुभव व विचार सांझा किए। विधायक त्रिखा के साथ अपने अनुभव सांझा करने वालों में मुख्य रूप से सेक्टर तीन निवासी रोहित, दर्शन, अनखीर के ही एक परिवार के तीन सदस्य - 42 वर्षीया श्रीमती चमन, 22 वर्षीय विक्की तथा 19 वर्षीय नितिन, एनएच-एक के ब्लाक-बी से तनु भाटिया व 10 वर्षीय रूद्र भाटिया शामिल रहे, जो अब कोरोना बीमारी को पूरी तरह मात दे चुके हैं। इन लोगों ने कोरोना महामारी की पहचान के बारे में बताया कि इसमें मनुष्य की सांस फूलने, स्वाद का अनुभव न होना तथा खांसी व बुखार आना मुख्य लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि ईएसआई अस्पताल में मिले बेहतर इलाज की वजह से वे अब स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इनमें से अधिकांश लोगों ने अस्पताल में मिली सुविधाओं को बेहतर बताया वहीं एक स्वस्थ मरीज ने बताया कि उन्हें एक दिन पीने योग्य पानी नहीं मिला जिसकी शिकायत उन्होंने अस्पताल के डीन डा. असीम दास से की, जिन्होंने शिकायत का तुरंत हल निकालवाया और फिर उन्हें बेहतर पानी उपलब्ध हो सका। वहीं विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए मनुष्य में इम्युनिटी पावर का अधिक होना बेहद जरूरी है इसलिए अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए घर की रसोई में उपलब्ध बेहतर खाद्य पदार्थों व अन्य व्यंजनों का उपयोग करें। इसके साथ ही आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे आयुर्वेदिक काढ़ा का भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी आपसी संक्रमण से फैलती है इसलिए हर किसी से दो गज की दूरी बनाकर रखें और बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क का उपयोग अवश्य करें। जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि जिला फरीदाबाद की विभिन्न यूनिवर्सिटी और सभी बड़े काॅलेज में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के लिए प्रशासन की ओर से व्यवसथा की जा रही है। जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं और अगर उसके घर पर अलग से रहने की व्यवस्था नहीं है, उसके लिए भी प्रशासन व्यवस्था कर रहा है। इस मौके पर जिले के कोविड-19 नोडल अधिकारी डाॅ. रामभगत से भी विशेष चर्चा हुई, उन्होंने कहा कि वे जिलेभर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: