Thursday 25 June 2020

कोरोना के दौर में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें बढ़ाने से जनता पर चौतरफा वार: ईशांत कथूरिया


फरीदाबाद 25 जून। फरीदाबाद ज़िला महासचिव  युवा कांग्रेस ईशांत कथूरिया ने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ाने का चौतरफा असर होगा, इससे ट्रांसपोर्ट की लागत बढ़ जाएगी और महंगाई भी बढ़ेगी, तो जनता पर दोहरी मार पड़ेगी। एक तरफ ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादा किराया देना पड़ेगा और महंगे सामान खरीदने पड़ेंगे। इसका ऑटो सेक्टर की बिक्री पर भी काफी गंभीर असर पड़ेगा और जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से हर चीज बढ़ी है, चाहे पेट्रोल-डीजल के दाम हो, या फिर भ्रष्टाचार, चीन का कब्जा हो या फिर किसानों का दुख दर्द हर वर्ग की परेशानियां बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम जमीनी स्तर पर है, उसके बावजूद सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर इतना टैक्स लगा दिया है, कि लोग पहले ही अनलॉक-1 में मंहगाई की मार झेल रहे है, ऐसे में यह मूल्यावृद्धि उनके लिए और परेशानी बढ़ाएगी। 
आरोप लगाया गया है कि कोरोना महामारी पर भी काबू पाने में सरकार असफल रही, देश की जहां अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है वहीं बीमारी को भी नियंत्रित सरकार की कोई व्यापक योजना नहीं है। यहां जारी प्रेस बयान में इशांत कथूरिया ने कहा कि कोरोना का बचाव एकमात्र लॉकडाउन ही था लॉकडाउन ने गरीब, मजदूर व पिछड़े लोगों को बेघर करने का काम किया, अनेकों लोगों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन सरकार उन तक मदद पहुंचाने में पूरी तरह से असफल रही।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: