Saturday 13 June 2020

थैलासीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन


फरीदाबाद 13 जून। करोना वैश्विक महामारी के दौरान शहर में रक्त का भाव है, तो शहर की विभिन्न संस्थाओं, सरपंच और युवाओं के साथ एक युवा दिन रात रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। विमल खंडेलवाल के द्वारा अभी तक इस दौरान 6 रक्त शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, यह युवा लोगों को केवल शहर में नहीं दूरदराज गांवों में भी थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करवा रहा है।
लोगों से आग्रह करने के साथ-साथ अभी तक 27 बार रक्तदान स्वयं भी कर चुके है, लोगों को रक्त के बारे में बताया भी जा रहा है कि रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।
आपने बताया कि रक्तदान वास्तव में स्वयं के लिए भी वह बहुत लाभकारी है, जो रक्त दान दे करता है उसका बीपी हमेशा नॉर्मल रहता है, एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमें यह कार्य सदैव करते रहना चाहिए।
विमल खंडेलवाल सामाजिक दायित्व के साथ विभिन्न संस्थाओं में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं व शहर के युवाओं के लिए भी यह आदर्श के रूप में कार्य कर रहे हैं।
ओल्ड फरीदाबाद के निवासी विमल खंडेलवाल पेशे से एक ट्रांसपोर्टर हैं, समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहते है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: