Sunday 7 June 2020

जन सेवा वाहिनी ने इम्यूनिटी बूस्टिंग के लिए हौम्योपैथिक दवाई बांटकर किया जागरूक


फरीदाबाद 07 जून। सामाजिक संस्था जन सेवा वाहिनी कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष विभाग के सहयोग से इम्यूनिटी बूस्टिंग आयुर्वेदिक व हौम्योपैथिक दवाओं का निशुल्क वितरण एवंं आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रही है। कोरोना से बचाव ही उपाय है। या पुल बांध रोड़ पर शनि बाजार, पंडित बिशराम शर्मा मार्केट सरस्वती कालोनी सेहतपुर में शो रूम, कार्यालयो में कार्यरत कर्मचारियों और शहर, कालोनियों एवं स्लम बस्तियों में चौक चौराहों पर रेहडी, रिक्शा चालक, पान व चाय की दुकानों पर कार्य करने वाले 500 लोगों को    दवाई  का वितरण किया। जनसेवा वाहिनी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय आपदा में जरूरतमंदो को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर संजय कौशिक चेयरमैन ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को हमें रोकना है। इससे डरना नहीं लडना है। यह सब हमारी जागरूकता पर निर्भर करता है।अभी तक इसका कोई इलाज नहीं है सिर्फ हमारी आत्मशक्ति और हमारी इम्यूनिटी सिस्टम एवं जागरूकता ही  इससे बचा सकती है। संस्था के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने अपने महत्वपूर्ण जागरूकता संदेश में बताया कि मुंहु को मास्क या कपड़े से ढकना व दो गज का सोशल डिस्टेंस का पालन करना तथा हाथों को थोडी थोडी देर में साबुन से धोने संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन संजय कौशिक का जनसेवा वाहिनी के संस्थापक दुष्यंत त्यागी, संस्था अध्यक्ष पूनम मिश्रा, महासचिव दिवाकर मिश्रा ने स्वागत किया।  होम्योपैथिक दवाई वितरण कार्य में समाज सेवी बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन और विवेक वशिष्ठ का विशेष योगदान रहा है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: