फरीदाबाद, 20 जुलाई। फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले सामने आने उपरांत कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढकऱ 6675 पर पहुंच गई है। इसमें सबसे राहत भरी बात यह है कि 5173 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में 604 लोग अस्पतालों में एडमिड हैं जबकि 815 को होम आइसोलेटिड किया गया है, अब तक कुल 113 लोगों की मृत्यु हुई है।
इधर जिला प्रशासन ने कंटेनमैंट जोन में फेरबदल किया है और फरीदाबाद में कुल 103 कंटेनमैंट जोन बनाए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से डबुआ, एनआईटी के विभिन्न ब्लाक, ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कालोनी, मुजेसर, संजय कालोनी सैक्टर 23, आदर्श कालोनी, सैक्टर 18, सीही सैक्टर 10, 5, 6, मवई, हनुमान नगर, पर्वतीया कालोनी, मिल्हाड कालोनी, पल्ला, सैक्टर 16, भारत कालोनी, भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ़, चावला कालोनी, भूड़ कालोनी, अजरौंदा, सैक्टर 21सी, 29, 49, 84 झाड़सेंतली के कई इलाके शामिल किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यकता इस बात की है कि हाथों को बार-बार धोया जाए, सैनिटाइजेशन पर ध्यान दिया जाए सोशल डिस्टेंस के सिद्धांतों को अमल में लाया जाए और मास्क का उपयोग आवश्यक रुप से जाए। किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह ली जाए, इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान जारी है।
इधर जिला प्रशासन ने कंटेनमैंट जोन में फेरबदल किया है और फरीदाबाद में कुल 103 कंटेनमैंट जोन बनाए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से डबुआ, एनआईटी के विभिन्न ब्लाक, ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कालोनी, मुजेसर, संजय कालोनी सैक्टर 23, आदर्श कालोनी, सैक्टर 18, सीही सैक्टर 10, 5, 6, मवई, हनुमान नगर, पर्वतीया कालोनी, मिल्हाड कालोनी, पल्ला, सैक्टर 16, भारत कालोनी, भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ़, चावला कालोनी, भूड़ कालोनी, अजरौंदा, सैक्टर 21सी, 29, 49, 84 झाड़सेंतली के कई इलाके शामिल किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यकता इस बात की है कि हाथों को बार-बार धोया जाए, सैनिटाइजेशन पर ध्यान दिया जाए सोशल डिस्टेंस के सिद्धांतों को अमल में लाया जाए और मास्क का उपयोग आवश्यक रुप से जाए। किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह ली जाए, इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान जारी है।
0 comments: