Monday 12 July 2021

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने दो दिवसीय मैच 7 विकेट से जीता


चंडीगढ़, 12 जुलाई (रैपको न्यूज़/ नरेश नरूला)। पंचकूला बरवाला जे आर क्रिकेट स्टेडियम में जे आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट टेक्नोलॉजी और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी फरीदबाद के बीच दो दिवसीय मैच फ्रेंडली खेला गया और मौके पर आरपीसी कोच सुमित अब्भी व्  जे आर इंस्टिट्यूट प्रबंधक सन्नी शर्मा  और  जे आर इंस्टिट्यूट के कोच सागर शर्मा भी उपस्थ्ति थे कोच सुमित अब्भी ने बताया कि कोविड 19 का पूरा पालन किया गया और कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए किसी भी खिलाडी ने बॉल को शाइन करने की लिए थूक की लार का प्रयोग नहीं किया गया और अपने हाथो को  सैनिटाइजर का प्रयोग किया सुमित ने बताया कि पहला मैच 90 -90 ओवर का खेला गया और रविंदर  फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी की रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72.2 ओवर में 10 विकेट पर 311 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिआ ने 165 रन , यश कौशिक 50 रन , करण ने 28 रन और यश अधाना ने 15 रन बनाए और  जे आर इंस्टिट्यूट की और से गेंदबाजी करते हुए वंश पाल ने 4 विकेट ,देवांग कौशिक ने 2 विकेट ली व् आदित्य ,आशीष और हरजिंदर ने 1 - 1  विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  जे आर इंस्टिट्यूट ने 90 ओवर में 10 विकेट पर 439 रन बनाए और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए मनोवर खान ने दोहरा शतक लगते हुए 221 रन की पारी खेली , नवाज़ ने 76 रन बनाए  देवांग और करण ने 34 रन बनाए I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए करण ने 3 विकेट ,निशांत ने 2 विकेट ली और कृष्णा और ऋषभ ने 1 -1 विकेट ली I  दूसरी पारी रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने खेलते हुए 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी  करते हुए करण डेढा ने शानदार 72 रन की पारी खेली और रिज़वान खान ने 20 रन और कृष्णा भड़ाना ने 17 रन की पारी खेली और जे आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट टेक्नोलॉजी की और से गेंदबाजी करते हुए तेजस राठी और हरजिंदर ने 1 -1 विकेट ली और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जे आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट टेक्नोलॉजी को 7 विकेट से मैच हराया और प्लेयर ऑफ़ दा मैच मनोवर खान को दिया गया I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: