Wednesday 8 July 2020

बुधवार को कोरोना के 155 नए मामले, 78 गंभीर, 15 वेंटिलेटर पर


फरीदाबाद 8 जुलाई। मंगलवार को फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण मामलों में राहत के बाद बुधवार को कोरोना संक्रमण के 155 नए मामले सामने आए जबकि दो मौतों की पुष्टि कोरोना बुलेटिन में की गई है।
नए मामले सामने आने उपरांत अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4923 पर पहुंच गई है जिनमें 3849 ठीक हो गये हैं जबकि 512 अस्पतालों में एडमिट हैं और 465 को होम आइसोलेटिड किया गया है। 78 मामले गंभीर हैं जबकि 15 वेंटीलेटर पर हैं। जो दो मौतें हुई हैं उनमें से एक एसजीएम नगर और दूसरी धीरज नगर की हुई हैं। इधर दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा जनता से अपने मोबाईल फोनों पर आरोग्य सेतु को डाउनलोड करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
जिला प्रशासन ने आरोग्य सेतु के लाभ बताते कहा है कि इससे कोरोना संक्रमण के सम्पर्क में आते ही जानकारी मिल जाती है जिससे हम और अधिक सजग व जागरूक होकर इस महामारी से लड़ सकते हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: