Wednesday 8 July 2020

अनलॉक-2 में सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान जरूरी : शम्मी कपूर


फरीदाबाद 8 जुलाई (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपप्रधान श्री शम्मीकपूर ने कोरोना के कारण चल रहे अनलॉक-२ में दी गई रियायतों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि आवश्यकता इस बात की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये आम जनता में जागरूकता लाई जाए और मास्क तथा सेनिटाईजेशन सहित सोशल डिस्टैंस जैसे सिद्धांतों को अमल में लाया जाए। श्री शम्मी कपूर जोकि सामाजिक गतिविधियों में भी तत्पर हैं का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये औद्योगिक, सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों को अपने-अपने स्तर पर कार्य करना होगा और मास्क तथा सोशल डिस्टैंस की उपयोगिता के संबंध में सभी को बताना चाहिए। श्री कपूर ने इस संबंध में आह्वान किया है कि बहुत अधिक जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकले। श्री कपूर का मानना है कि वैक्सीन न आने तक कोरोना का इलाज केवल और केवल सुरक्षा मानकों को अपनाना ही है जिस पर सभी को ध्यान देना चाहिए।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: