Wednesday 8 July 2020

अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के अनुरूप भारतीय निर्यातकों के लिये विशेष योजना जरूरी :सक्सेना


गुरूग्राम 8 जुलाई (रैपको न्यूज़। उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री अनिमेष सक्सेना ने केंद्र सरकार से कोरोना के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बन रही परिस्थतियों के मद्देनजर निर्यातकों के लिये विशेष कार्यनीति तैयार करने की मांग की है। श्री सक्सेना के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस के कारण जो हालात बने हुए हैं वह सर्वविदित हैं और आवश्यकता इस बात की हे कि सरकार निर्यातक ईकाईयों के लिये ऐसे समय में विशेष पग उठाए जबकि भारतीय निर्यातकों के लिये भविष्य में काफी संभावनाएं मानी जा रही हैं। श्री सक्सेना ने चीन के प्रति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे माहौल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि चाईनीज़ प्रोडक्ट का सामना करने के लिये भारतीय उद्योग सक्षम है, ऐसे में यदि निर्यातक ईकाईयों को प्रोत्साहन दिया जाता है तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन ईकाईयों का प्रदर्शन काफी प्रभावी रहेगा। श्री सक्सेना ने विश्वास व्यक्त किया है कि केंद्र सरकार इस संबंध में प्रभावी कार्यनीति का परिचय देगी और इससे निर्यातक ईकाईयों को राहत व प्रोत्साहन मिलेगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: