गुरुग्राम 30 जुलाई (रेपको न्यूज़)। दि अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन ने पिछले एक साल से कठिन परिश्रम करते हुए बंधवाड़ी गांव में कई हजार औटोमेटिक एल ई डी लाईट लगा दी हैं जिसके चलते अब रात के समय दिवाली जैसी जगमग की तरह उजाला दिखता है | करोना वायरस के विश्वव्यापी लोक डाउन के दिनो मे भी इस एन जी ओ ने हिम्मत नहीं हारी और गांव मे सोलर लाईट लगवा कर गांववासियों को हमेशा के लिय अंधेरे से निज़ाद दिला दी है | संस्थापक रवि कालरा बताते है कि पिछले साल वह बंधवाड़ी गाँव के सरकारी स्कूल गये थे | उस दौरान एक छोटे बच्चे ने उन्हे बड़े ही भावुकतापूर्वक बताया की अंकल मेरे पढ़ाई मे अच्छे नंबर नहीं आते हैं क्यूंकि हमारे घर पर लाईट नही है | बच्चे ने आगे बताया की अगर उनके घर पर लाईट लग जाये तो वह फर्स्ट आकर दिखा सकता है | उसी समय रवि कालरा ने प्रण लिया की वह बंधवाड़ी गांव मे सभी जगह सोलर लाईट लगा कर रहेंगे | एक साल के कठिन परिश्रम और अपने खून पसीने की सारी कमाई रवि कालरा ने सोलर लाईट की खरीद मे लगा दी | और गुरुग्राम की एक जानी मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी से भी तीन सौ लाईटों का सहयोग लेकर आज बंधवाड़ी गांव विश्व का पहला सोलर LED लाईट गाँव बन गया है | जिनमे प्रमुख स्थान है गरीबों के घर, गरीब की दुकाने, गरीब की झुग्गी, चौपाल, डिस्पेंसरी, पाठशाला, शमशान घाट, जंगल का इलाक़ा और सुखे खुले कुएँ और अंधेरी गलियां | सभी जगह रात के समय अब उजाला रहता है | जिसकी वजह से रात के समय वृद्ध लोगो, बच्चों और महिलाओ को आने जाने मे कोई भी दिक्कत नहीं होती है | इस निजाद के चलते बंधवाड़ी गांव के सभी लोगो ने बहुत प्रशंसा की है |
रवि कालरा ने बताया की उन्होंने सारा इंटरनेट खंगाल लिया है जितनी स्वयंचलित सोलर लाईटें अब बंधवाड़ी गाँव में है इतनी सोलर लाईट विश्व के किसी भी देश के गाँव में नहीं हैं जैसे अफ्रीका, यूरोप और एशिया के देश |
इसी क्रम में भारत के लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिरला और गुरुग्राम जिला आयुक्त श्री अशोक सागवान, जिला उपायुक्त श्री अमित खत्री, निगम कमिश्नर श्री विनय प्रताप सिंह, जिला प्राधिकरण प्रधान सचिव न्यायाधीश श्री प्रदीप चौधरी ने इस सराहनीय कार्य की बहुत प्रशंसा की है |
0 comments: