Thursday 11 February 2021

रोटरी ब्लड बैंक व जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी में एम‌ओयू, विद्यार्थी करेंगे बूँद मोबाइल ऐप को अपडेट



फरीदाबाद, 11 फरवरी। रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट, सेक्टर 9, फरीदाबाद तथा जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए फरीदाबाद ने एक करार (एम‌ओयू) पर हस्ताक्षर किये। इस करार के तहत यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बूँद नामक मोबाइल ऐप को अपडेट करेंगे तथा आगे भी उसे और बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे। इस ऐप के ज़रिये थैलेसेमिया ग्रस्त बच्चों की बुकिंग मेन्टेन करने में मदद मिलेगी। इस में बाक़ी डाटा स्टोर किया जा सकेगा एवं समाज में लोगों से कनेक्टिड रहने में भी यह सहायक होगा। क़ाबिले गौर है की इस ऐप पर एक साल से काम हो रहा है।

इस नेक कार्य व सहयोग के लिए रोटरी ब्लड बैंक ने शील्ड प्रदान कर के जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी का का आभार व्यक्त किया। 


इस मौक़े पर रोटरी ब्लड बैंक की तरफ से प्रधान रोटेरियन महिंदर मेहतानी, पूर्व प्रधान रोटेरियन संजय वधावन, सचिव रोटेरियन आशिष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोटेरियन योगेश सचदेवा, प्रेजिडेंट ट्रस्टी रोटेरियन मीनू गुप्ता व ब्लड डोनेशन को-चेयर हरियाणा एवं वाईस प्रेजिडेंट रोटेरियन दीपक प्रशाद उपस्थित रहे।

जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी की ओर से उपकुलपति प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि चावला, डॉ नीलम तुर्क एवं श्री भरत भूषण उपस्थित रहे।


इस अवसर पर जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, YMCA, फरीदाबाद ने रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट, सेक्टर 9, फरीदाबाद को आने वाले समय में रक्त दान शिविर लगवाने का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि डिग्री प्रदान करते वक़्त विद्यार्थियों का थैलेसेमिया टेस्ट भी कराया जायेगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: