Tuesday 21 July 2020

नगर कीर्तन में पालकी साहिब के ट्रैक्टर की सेवा करने वाले सरदार भूपेंदर सिंह टोनी का देहांत


फरीदाबाद 21 जुलाई (रैपको न्यूज़/नरेंद्र)। फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न नगर कीर्तन में पालकी साहिब के ट्रैक्टर की सेवा करने वाले सरदार भूपेंदर सिंह उर्फ टोनी का यहां आज देहांत हो गया।
सरदार टोनी पिछले कुछ दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे। सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ईएसआई अस्पताल में ली।
उल्लेखनीय है कि सरदार टोनी पिछले कई वर्षों से फरीदाबाद में आयोजित होने वाले नगर कीर्तन में पालकी साहिब के ट्रैक्टर की सेवा करते थे और उनकी क्षेत्र में एक विशेष पहचान थी।
फरीदाबाद सर्व गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार रविंदर सिंह राणा ने सरदार टोनी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सिक्ख समुदाय व उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एक मिलनसार व्यक्ति व साथी को खो दिया।
रैपको न्यूज़ परिवार के साथ सरदार भूपेंद्र सिंह टोनी के पारिवारिक संबंध थे। उनके निधन से समाज को जो क्षति हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और सरदार भूपेंदर सिंह टोनी के परिजनों को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: