Monday 17 August 2020

एनआईटी-86 के सभी गांवों में विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट बनाने का निर्देश


फरीदाबाद 17  अगस्त (रैपको न्यूज़)। हरियाणा के पूर्व मंत्री के सुपुत्र एवं एनआईटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी-86 के अंतर्गत आने वाले गांवों के विकास के लिए खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में मीटिंग ली और गांवों के विकास के मुद्दे पर चर्चा की। आज की मीटिंग में बीडीपीओ नवनीत कौर, गावों के सरपंच,ब्लॉक मेंबर,जिला परिषद उपस्थित थे। 

मीटिंग के दौरान ब्लॉक समिति सदस्यों व सरपंचों ने अपने क्षेत्रों में पेंडिंग पड़े विकास कार्यों के बारे में विधायक को जानकारी दी। उन्होंने गांवों में ओपन जिम लगाने, सड़के, चारदीवारी करने, गलियों व नालियों को बनाने व अन्य पेंडिंग पड़े कामों के बारे में बताया। विधायक ने बताया कि सरकार ने गांवों के विकास के लिए कुछ फंड आया है, जिससे गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से अपने-अपने गांव में कराए जाने वाले निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी मांगी ताकि बजट का पैसा उनमें बांट कर विकास कार्यों को पूरा कराया जा सके। एनआईटी-86 के विधायक ने एनआईटी-86 के  सभी गांवों के सरपंचों को निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने-अपने गांवों का एक नक्शा बनवाये जिसमें सड़क, नाली, गलियों के रास्ते और जो भी काम होने वाले उनका संपूर्ण विवरण हो और इसके साथ-साथ उन्होंने किसान खेत योजना के तहत खेतों तक बनने वाले रास्ते का एस्टीमेेट बनवाने के भी निर्देश दिए ताकि सभी गांवों का संपूर्ण विकास हो सकें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: