Monday 3 August 2020

हराभरा हरियाणा अभियान के तहत पौधारोपण


फरीदाबाद 3 अगस्त। हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने आज रक्षाबंधन के शुभ पावन अवसर पर सोमवार को हराभरा हरियाणा अभियान  के तहत पौधारोपण किया ।
 उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा  हराभरा हरियाणा अभियान की शुरुआत की गई है । इसके तहत प्रदेश में पर्यावरण बचाने और वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेङपौधे लगाए जाएंगे । इस मुहिम में सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ और आम जन की भागीदारी से लाखों पेङपौधे लगाए जाएंगे । कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि पेङ लगाकर उसका पालन पोषण करने से मनुष्य उसकी छाया में बैककर अलग ही फीलिंग महसूस करता है। इसलिए जीवन में पेङपौधो का विशेष योगदान माना जाता है। पेङपौधे  पर्यावरण में प्रदूषण फैलाने से रोकते हैं । मनुष्य को शुद्ध आक्सीजन पेङपौधो से मिलती है। इसलिए हर नागरिक को प्रति वर्ष एक पेड़ लगाकर उसका पालन पोषण करना चाहिए।
 इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अशोक शर्मा 
  वरिष्ठ भाजपा नेता, मंडल अध्यक्ष तथा   भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन- कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा पौधारोपण  करते हुए। साथ में है भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा  ।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: