Friday 18 September 2020

अवैध बोरिंग करने वालों पर कसा शिकंजा, 9 मामले दर्ज



फरीदाबाद 18 सितंबर (Repco News)। हरियाणा सरकार के आदेशों की अवहेलना कर फरीदाबाद में अवैध बोरिंग करने के जुर्म में कानून के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों मे 9 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

फरीदाबाद में बढते जल संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा नगर निगम की इजाजत के बिना कोई भी बोरवैल लगाने के आदेश दिए गए हैं। परन्तु सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए कुछ व्यक्तियों ने RO प्लांट और अवैध बोरवैल लगवा लिए हैं।

नगर निगम की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विभिन्न थानों में 9 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानून के तहत कार्यवाही की गई है। इसमें थाना सेक्टर 17 में 1, थाना पल्ला में 3 और थाना खेड़ीपुल में 5 मुकदमें शामिल हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: