Monday 23 November 2020

कोविड से बचने के लिये जागरूकता जरूरी : भाटिया



फरीदाबाद, 23 नवंबर  (Repco News)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य एवं प्रमुख उद्योग प्रबंधक स0 बलजीत सिंह भाटिया ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिये जहां सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए नियमों की पालना का आह्वान किया है वहीं स0 बलजीत सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 के वर्तमान परिवेश में अपनी डाईट तथा आहार-विहार पर विशेष रूप से ध्यान दें।

श्री भाटिया के अनुसार कोविड-19 के संबंध में यह तथ्य साफ है कि इससे बचने के लिये हमें जहां सैनेटाईजेशन, मास्क और सोशल डिस्टैन्स पर ध्यान देना होगा, वहीं उन चीजों से बचना होगा जिनसे हमारा इम्युअन सिस्टम कमजोर होता है। गर्म पानी, गर्म भाप और योगा के साथ-साथ संयङ्क्षमत भोजन की आवश्यकता पर बल देते श्री भाटिया ने कहा है कि इस संबंध में हमें न केवल स्वयं जागरूक होना होगा बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना होगा। श्री भाटिया ने विश्वास व्यक्त किया है कि कोरोना से निपटने में हम निश्चित रूप से सफल रहेंगे और पुन: जीवनशैली सरल बनेगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: