Monday, 23 November 2020

गुरू तेग बहादुर सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर, 51 यूनिट रक्त एकत्रित



फरीदाबाद, 23 नवंबर (Repco News)। श्री गुरू तेग बहादुर सेवक जत्था 2जे द्वारा यहां गुरूद्वारा माता करमो बाई जी पार्क में डिवाइन ब्ललड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने मानव सेवा के पुनीत यज्ञ में अपनी आहुति दी। इस अवसर पर समाजसेवी वर्ग सहित आईएमए अध्यक्षा पुनीता हसीजा, सर्वगुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रविन्द्र सिंह राणा, मनजीत सिंह चावला, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया, मोटीवेशनल स्पीकर प्रवीण जैन कोच्छर, समाजसेवी गुलशन भाटिया, मनोज नरूला, स0 उजागर सिंह, तेजवन्त सिंह बिट्टू, राजन मुथरेजा, इंद्रपाल लाल, मनोज नासवा, एडवोकेट सुरेंद्र गेरा सहित सर्वश्री दर्शन सिंह, हरभजन सिंह, सतपाल सिंह, रामनारायण आहुजा, संजय भाटिया, अशोक कुमार अरोड़ा, के सी गांधी, भूपेंद्र सिंह, दीपक चितकारा, सन्नी भाटिया, कुणालजीत सिंह, हरभजन सिंह, सुनील गांधी, कपिल गांधी, सचिन भाटिया, हरिकिशन, कमल खत्री सहित विभिन्न लोग विशेष रूप से उपस्थित व सक्रिय देखे गये।


 कुल 51 यूनिट रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से पंजाबी सेवादल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, उपप्रधान वीरेंद्र सिंह व हरभजन सिंह, मंजीत सिंह, रंजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुणालजीत सिंह, हरभजन सिंह, सतपाल सिंह, मनीषजीत सिंह, अशोक अरोड़ा, उनके पुत्र प्रभात अरोड़ा और सुपुत्री पलक अरोड़ा के नाम प्रमुख रहे। रक्तदान शिविर के आयोजन में स० हरभजन सिंह और संजय भाटिया विशेष रूप से सक्रिय देखे गये। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रविन्द्र सिंह राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बेहतरीन दान है जिसका कोई विकल्प नहीं है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: