Tuesday 24 November 2020

एक दिन में पुलिस ने किए 2864 लोगों के चालान, खतरा अभी टला नहीं, सावधानी बरते, मास्क पहने : डा० अर्पित जैन



फरीदाबाद, 24 नवंबर (Repco News)। पुलिस कोरोनावायरस के चलते एक तरफ लापरवाह लोगों के चालान काट कर सबक सिखा रही है तो दूसरी तरफ लोगों को मास्क बांटकर जागरूक भी कर रही हैं।

फरीदाबाद पुलिस ने बीते एक दिन में मास्क ना पहनने वाले 2864 लोगों के चालान किए हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में ही 11562 लोगों को जागरूक भी किया है।

इसके अलावा पुलिस ने कोरोनावायरस के दौरान अभी तक 44387 लोगों के चालान किए हैं और साथ ही नुक्कड़ सभाएं करके 2,03,525 लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है जैसे ही सर्दी शुरू हुई है तो इसके मामले ज्यादा आने शुरू हो गए हैं।

सर्दी और बढ़ते हुए प्रदूषण के चलते कोरोनावायरस से, फरीदाबाद में पहले ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है।

फरीदाबाद पुलिस प्रतिदिन चालान कर रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है। थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस हर रोज बाजार, दुकान, मोहल्ले, चोराहे, सड़क और पार्क इत्यादि जगहों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही जरूरतमंदो को मास्क भी बांटे रहे है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: