Monday 21 December 2020

एचएसआईआईडीसी द्वारा सैक्टर-59 में कमर्शियल बूथ एवं दुकानों के प्लाटो के आवेदन मांगे



फरीदाबाद, 20 दिसम्बर : एचएसआईआईडीसी फरीदाबाद के सैक्टर-59 में कमर्शियल बूथ एवं दुकानों के प्लाटों के आवेदन के लिए प्रार्थना पत्र मांगे है। यह जानकारी देते हुए एचएसआईआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि इसमें डबल स्टोरी बूथ साइज 75.625 स्क्वेयर मीटर, बूथ साइज 48 स्क्वेयर मीटर तथा बूथ क्योसक 16 स्क्वेयर मीटर के लिए आवंटन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सैक्टर को विकसित करने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है तथा आवंटनकारियों को भुगतान भी किश्तो पर करना होगा और इसमें कोई भी छुपा हुआ चार्ज शामिल नहीं होगा। विकास चौधरी ने बताया कि आवेदन की प्रकिया विभाग की वेवसाइट https://hsiidc.bidx.in पर जाकर 22 दिसंबर रात 12 बजे तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसका भुगतान आनलाइन ही इसी वेबसाइट पर किया जा सकेगा। बूथों व दुकानों की आनलाइन नीलामी 30 दिसंबर 2020 को सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे के बीच में की जाएगी। श्री चौधरी ने बताया कि इसमें कोई भी व्यक्ति बूथों के लिए आवेदन कर सकता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: