Sunday 17 January 2021

भाटिया सेवक समाज, बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद व आरडब्ल्यूए द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन



फरीदाबाद, 17 जनवरी (Repco News)। भाटिया सेवक समाज, बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद व एन एच 3 सी ब्लॉक आरडब्ल्यूए द्वारा यहां 3सी ब्लाक हनुमान मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 40 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि रक्तदान वास्तव में मानव जीवन का सबसे अमूल्य दान है और इस संबंध में युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए।

श्री भाटिया ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब के सहयोग से किया जा रहा है।

रक्तदान शिविर में विधायिका सीमा त्रिखा व महापौर सुमन बाला सहित पार्षद मनोज नासवा ने रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए युवा वर्ग से आह्वान किया कि वह रक्तदान जैसे महायज्ञ में अपनी आहुति अवश्य दें। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि रक्त ईश्वर की वह देन है जो केवल मानव ही मानव को दे सकता है क्योंकि रक्त किसी कारखाने या लैब में तैयार नहीं होता बल्कि हमारी रगों में ही दौड़ता है।

सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रविंदर सिंह राणा ने कार्यक्रम के लिए भाटिया सेवक समाज व बन्नू बिरादरी को बधाई देते हुए कहा यह निश्चित रूप से यह मानव सेवा की ओर सबसे बड़ा कदम है।

फरीदाबाद नगर निगम पार्षद सरदार जसवंत सिंह ने भी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी वर्गों को रक्तदान जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए।

बन्नू बिरादरी के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इससे पूर्व भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है और भविष्य में भी मानव सेवा की इस प्रोजेक्ट में संगठन तत्परता से कार्यरत रहेगा। आपने पार्षद श्री मनोज नासवा व रोटरी टीम द्वारा दिए गए सहयोग की भी सराहना की।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित ऑल इंडिया बन्नू बिरादरी के पूर्व प्रधान व बन्नुवाल बिरादरी के सरपरस्त सरदार बहादर सिंह सभरवाल, गुरुद्वारा सिंह सभा एन एच एक के प्रधान व बिरादरी के सलाहकार सरदार मंजीत सिंह चावला सहित भाटिया सेवक समाज के महासचिव श्री बी डी भाटिया, समाजसेवी हरीश रतडा, वेद भाटिया, पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, स. हरभजन सिंह, सरदार चरणजीत सिंह काले, महेंद्र पाल भाटिया, अजय भाटिया, सुधीर भाटिया, कुलजिन्दर सिंह रजनीकर, संजय भाटिया 1डी, अशोक अरोड़ा, विनोद शर्मा, हरकिशन वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: