Wednesday, 13 January 2021

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पंहुचे एचके बत्रा के निवास पर, माता जी की पूछी कुशलक्षेम



फरीदाबाद, 13 जनवरी (Repco News)। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि माता-पिता की सेवा वास्तव में ईश्वर की सेवा है और जो लोग अपने माता पिता की सेवा में जुड़े हैं वह वास्तव में इस लोक व परलोक के लिए ऐसा आशीर्वाद कमा रहे हैं, जो उनके जीवन को धन्य बनाता है।

यहां फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान तथा प्रमुख संस्थान परफेक्ट ब्रेड के चेयरमैन श्री एचके बत्रा के निवास पर उनकी माता की कुशलक्षेम पूछने आए श्री गुर्जर ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बुजुर्गों की देखरेख काफी जरूरी है और कोविड-19 के दौर में यह और भी आवश्यक बन गई है।

श्री गुर्जर ने श्री बत्रा की माताजी की लंबी आयु की कामना भी की।

श्री एचके बत्रा ने बताया कि माताजी पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं। इस अवसर पर श्री बत्रा के साथ उनके पिताजी श्री एल आर बत्रा, समाजसेवी प्रदीप सिंघल, रोटेरियन संदीप सिंघल की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: