Tuesday 2 March 2021

जल्दी अमीर बनने की चाहत में बेचते थे नशा, पुलिस ने धरे



फरीदाबाद 2 मार्च। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आरोपी राजू और वीरेंद्र का नाम शामिल है।

आरोपियों के कब्जे से मौके पर 5 किलो 162 ग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसे मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

आरोपियों के खिलाफ थाना छांयसा क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी मादक पदार्थ बेचने का काम करते हैं जो थोड़ी देर में बल्लभगढ़ की तरफ से गांजा लेकर अटाली गांव की तरफ आने वाले हैं।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अटाली चौक पर नाकाबंदी करके दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जल्दी अमीर बनना चाहते थे और इसी चक्कर में अवैध नशे का धंधा करने लग गए थे।

आरोपी किसी अनजान व्यक्ति से अवैध गांजा लेकर आते थे और नोएडा में ले जाकर बेच देते थे।

आरोपी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र जयप्रकाश उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद के सेक्टर 23 में रह रहा था वहीं आरोपी वीरेंद्र उर्फ भूरा पुत्र रामचंद्र उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है जो फिलहाल सेक्टर 23 की मच्छी मार्केट में रह रहा था।

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: