फरीदाबाद, 19 अप्रैल (Repco News)। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के आज कुल 1080 नए मामले सामने आए, जो कि कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को दर्शा रहा है।
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना ने बताया कि आज ठीक होने के बाद 698 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 55.
8 दिन है।
लोगों से अनुरोध है कि नागरिक कहीं पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ दें, तभी हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे। कोरोना वैक्सीनेशन लगवाएं और कोरोना से बचने के लिए मानकों को अपनाएं।
0 comments: