फरीदाबाद, 19 अप्रैल। पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने शहर में हो रहे अपराधों का संज्ञान लेते हुए नाजायज असला, अवैध शराब तस्करों, चोरी की घटनाओं करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी थाना, चौकी, क्राइम ब्रांचों को निर्देश दिये हैं। जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी असलम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान असलम निवासी जीवन नगर गौछी फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्तो में हवा वाजी करने के लिए करीब 3 महीने पहले अलीगढ़ से 2500/- रुपये में लेकर आया था।
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाना मुजेसर के एरिया से एक जिन्दा रोंद एवं एक देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया है।
0 comments: