Friday 28 May 2021

गुरुद्वारा श्री कलगीधर एसजीएम नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवा वर्ग में दिखा उत्साह



फरीदाबाद, 28 म‌ई (रैपको न्यूज़)। मंहन्त मुनिराज ने कहा है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को वर्तमान समय की आवश्यकता और कोरोना जैसी महामारी के समय में एक दूसरे का सहयोग करते हुए समर्पण व सेवा भाव का परिचय देना चाहिए।

यहां गुरुद्वारा श्री कलगीधर एसजीएम नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में अपने विचार व्यक्त करते हुए महंत मुनिराज ने कहा कि सिक्ख समुदाय जिस प्रकार सेवा भाव से कार्य कर रहा है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है। पंजाबी सेवादल फरीदाबाद की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए महंत मुनिराज ने कहा कि पंजाबी सेवादल के चेयरमैन रविंदर सिंह राणा, प्रधान सरबजीत सिंह व महासचिव नरेंद्र सिंह कंग व अन्य पदाधिकारी जिस तत्परता से सेवा भाव से जुटे हुए है, उनका अनुकरण किया जाना चाहिए। 


आपने अशोक शर्मा की विशेष रूप से सराहना की जिन्होंने अपने पुत्र नितिन शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। महंत मुनिराज ने कहा कि वास्तव में जन्मदिन मनाने का यह सबसे बेहतर तरीका है।

इससे पूर्व महंत मुनीराज का स्वागत करते हुए सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार रविंदर सिंह राणा ने कहा कि रक्त ऐसी चीज है, जिस का उत्पादन किसी उद्योग या कंपनी में नहीं होता। आपने कहा कि धर्म या जाति कोई भी हो सभी लोगों का रक्त एक ही है और आज जबकि रक्त की भारी कमी महसूस की जा रही हैं, ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिविर काफी जरूरी हैं।

पंजाबी सेवादल फरीदाबाद के प्रधान सरबजीत सिंह ने भी इस अवसर पर रक्तदान किया।

पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने क्षेत्र में रक्त की कमी तथा थैलीसीमिया बच्चों के समक्ष आने वाली परेशानियों के मद्देनजर युवा वर्ग से रक्तदान मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सर्वश्री गुरचरण सिंह प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व उनकी टीम, तेजवंत सिंह बिट्टू, काले सिंह सलूजा, हरभजन सिंह, चरणदीप सिंह चन्नी, संजय भाटिया, अशोक कुमार, अनिल कुमार, गुरमीत सिंह मोंटू, मनीष अरोड़ा, रविंद्र सिंह, समुंदर सिंह, लखबीर सिंह, राजू सचदेवा, अतुल भारद्वाज, गुरमुख सिंह खालसा, केसर सिंह, गुरप्रीत सिंह, संजय नेगी, चंदन कुमार श्रीवास्तव, सतनाम सिंह काला, किशन त्रिपाठी, हिमांशु शर्मा, प्रवीण कुमार बॉबी, सिमरन सिंह डिंपल, जसवीर सिंह, राज कुमार बोहरा, ओमप्रकाश गौड़ की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। 

रक्तदान शिविर में बीके अस्पताल तथा डिवाइन ट्रस्ट की भूमि का विशेष रूप से सराहनीय रही। शिविर में 33 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: