इस प्रक्रिया में पुलिस आज खोरी गाँव पहुँची और अतिक्रमणकारियों के उपद्रव से निपटने तथा अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।
ज्ञात रहे पिछले दिनों खोरी गाँव में अतिक्रमणकारियों द्वारा विधि-व्यवस्था भंग करने की योजना बनाने को लेकर सभा आयोजित की गई थी।
जिस पर पुलिस टीम ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनको जेल भी भेजा है।
डीसीपी एनआईटी ने डा० अंशु सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस का ध्येय है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग ना हो।
जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वह अतिक्रमण माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार एमसीएफ द्वारा तोड़ा जाएगा।जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा एमसीफ को उचित सुरक्षा मुहैया कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी के द्वारा बाधा उत्पन्न ना की जाए अगर ऐसा होता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
0 comments: