फरीदाबाद, 21 जून। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आज जवाहर कॉलोनी में आज छोटे बच्चो ने मीठे पानी की विशाल छबील लगाई गई। इस अवसर पर सेवादार भारत, कोमल, सिम्मी, मीनाक्षी नरूला, कार्तिक नरूला ने संयुक्त रूप से कहा कि निर्जला एकादशी पर पानी वितरित करने से पुण्य के भागीदार बनते हैं। उन्होंने कहा कि जून की भीषण गर्मी में मीठे व शीतल जल का वितरण ईश्वर भक्ति से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह परम्परा हमारी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को जिंदा रखे हुए है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों में हम सभी को अपना सहयोग देना चाहिए ताकि हम पुण्य के भागीदार बन सकें। इस तरह के आयोजनों से ही भारत की संस्कृति एवं सभ्ययता झलकती है और इसीलिए भारतीय संस्कृति का विदेशों में भी अनुसरण किया जाता है।
र्निजला एकादशी के दिन आज अपने मोहल्लों में मीठे पानी की छबील लगाई, और आने जाने वाले प्यासे लोगों को शरबत पिलाया।
0 comments: