फरीदाबाद, 21 जून। "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' द्वारा किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एन आई टी फरीदाबाद में 'योग भारती फरीदाबाद' एवं 'क्रीड़ा भारती फरीदाबाद' के सहयोग से योग उत्सव मनाया गया।
"फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस अवसर योग भारती से श्री दीपक कुंमार, श्री भारत, सुश्री देववती राजपूत एवं सुश्री भारती ने सभी को योगाभ्यास करवाया एवं योग दिवस की महत्ता के विषय मे बताया। इस योग उत्सव का आयोजन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन ज़ूम के माध्यम से किया गया जिससे लगभग 50 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर जिला किकबॉक्सिंग संघ के प्रशिक्षक श्री सचिन कुमार एवं श्री अजय सैनी उपस्थित थे।
0 comments: