फरीदाबाद, 14 जून (रैपको न्यूज़)। रोटरी ब्लड डोनेशन के डिस्टिक चेयर रो. एच एल भुटानी ने विश्व रक्तदाता दिवस पर जहां सभी को शुभकामनाएं दी हैं, वहीं आपने समाज के सभी वर्गों से एकजुटता से शपथ लेने का आह्वान किया है कि रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी।
श्री भुटानी जो स्वयं 50 वर्ष से अधिक समय से रक्तदान मुहिम से जुड़े हुए हैं, के अनुसार रक्तदान के लिए जागरुकता जरूरी है और इस हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है।
रो. भुटानी के अनुसार विभिन्न कारणों से आज रक्त की कमी है, जिसे दूर करने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा।
0 comments: