गुरूद्वारा साहिब में आयोजित इस वैक्सीनेशन कैम्प की विशेषता यह रही कि इसमें महिलाएं काफी सक्रिय देखी गई जबकि कोरोना संबंधी मानकों की पूर्ण रूप से पालना भी की गई।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी व उनकी टीम वैक्सीनेशन कैम्प की व्यवस्था व देखभाल में काफी सक्रिय रहीं। सरदारनी राणा भट्टी ने वीविंग सनर्जीज फरीदाबाद लेडिज क्लब तथा ईएसआई स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि जिस समर्पण भाव से वैक्सीनेशन के इस प्रोजैक्ट में यह टीमें जुटी रहीं वह सराहनीय हैं।
इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स० गुरिन्द्र सिंह आहुजा, उपप्रधान अमरजीत सिंह, नवजीत सिंह बिंद्रा, नरेंद्र सिंह बग्गा, महेंद्र सिंह आहुजा, मनमोहन सिंह पुरी, राजेंद्र नागपाल, वीविंग सनर्जीज फरीदाबाद लेडिज क्लब की प्रधान सरदारनी हरप्रीत कौर की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
कैम्प में 18 व 45 वर्ष से ऊपर लोगों को पहली व दूसरी डोज की वैक्सीनेशन दी गई। सांय 4 बजे तक चले इस कैम्प के प्रति आयोजकों व वैक्सीनेशन कराने वालों में उत्साह देखा गया। वैक्सीनेशन कैंप में गुरुद्वारा साहिब के गेट पर रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन के लिए 10-10 लोगों के ग्रुप को व्यवस्थित रूप से चिकित्सकों की टीम तक पहुंचाने में गुरुद्वारा साहिब के स. सतिन्दर सिंह व पूनम बहल व सेवादारों की भूमिका की सराहना उपस्थितजन करते हुए दिखाई दिए।
0 comments: