फरीदाबाद, 31 जुलाई (रैपको न्यूज)। सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में तत्पर स० परमजीत सिंह गुलाटी की सालाना बरसी 2 अगस्त को दशमेश प्लाजा, सैक्टर 20बी, अजरौंदा, फरीदाबाद में मनाई जाएगी।
स० परमजीत सिंह गुलाटी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार प्रात: 11.30 से 12.30 बजे तक कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा, तदोपरांत गुरू का अटूट लंगर होगा।
उल्लेखनीय है स० परमजीत सिंह गुलाटी का गत वर्ष निधन हो गया था, उनके परिवार में उनकी पत्नी परमजीत कौर और बेटी डा0 दलजीत कौर हैं।
सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रविंद्र सिंह राणा ने सरदार परमजीत सिंह गुलाटी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा है कि वे सामाजिक व पंथिक गतिविधियों में तत्पर ऐसे राजनेता थे जिन की कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकेगा।
सरदार रविंदर सिंह राणा ने सरदार परमजीत सिंह गुलाटी को याद करते हुए कहा है कि लंगर सहित विभिन्न आयोजनों में जिस प्रकार श्री गुलाटी सक्रिय रहते थे वह वास्तव में समाज के अन्य लोगों के लिए भी अनुकरणीय है।
0 comments: