Sunday 18 July 2021

गुरजीत सिंह (बाबा स्प्रिंग) का उठाला रस्म पगड़ी 19 जुलाई को


फरीदाबाद 18 जुलाई (Repco News/नरेंद्र रजनीकर)।  सरदार गुरजीत सिंह (बाबा जी) (बाबा स्प्रिंग परिवार एन एच 5) के उठाले की रस्म (रसम पगड़ी) सोमवार 19 जुलाई 2021 सोमवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे गुरुद्वारा दरबार साहिब (नजदीक बी. के. चौक) में होगी।
उल्लेखनीय है कि सरदार गुरजीत सिंह का देहांत 16 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को हो गया था। उनका अन्तिम संस्कार यहां एन एच 4 श्मशान घाट पर किया गया। इस अवसर पर सामाजिक धार्मिक औद्योगिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही।
रैपको न्यूज़ परिवार सरदार गुरजीत सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करता है। परमपिता से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और बाबा स्प्रिंग परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: