Wednesday 7 July 2021

रेनु भाटिया को शोक : ओमप्रकाश भाटिया का रस्म उठाला 8 को


फरीदाबाद, 7 जुलाई (रैपको न्यूज/नरेंद्र रजनीकर)। हरियाणा प्रदेश भाजपा सचिव एवं फरीदाबाद की पूर्व डिप्टी मेयर श्रीमति रेनू भाटिया के पति स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश भाटिया के चौथे की रस्म 8 जुलाई बृहस्पतिवार को सांय 4 से 5.30 बजे तक संतों के गुरूद्वारे (डेरा संत बाबा भगत सिंह) एन एच एक में होगा। 

स्वर्गीय ओमप्रकाश भाटिया के फूल चुनने की रस्म बृहस्पतिवार को ही प्रात: 6 बजे सैक्टर 22 शमशान घाट में की जाएगी। 

उल्लेखनीय है श्री ओमप्रकाश भाटिया का स्वर्गवास गत दिवस लंबी बीमारी उपरांत हो गया था। स्वर्गीय भाटिया अपने मधुर स्वभाव के कारण क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। श्रीमति रेनु भाटिया की राजनीतिक यात्रा में भी स्वर्गीय ओमप्रकाश भाटिया की काफी बड़ी भूमिका थी।

स्वर्गीय ओमप्रकाश भाटिया का अंतिम संस्कार आज यहां सैक्टर 22 शमशान घाट में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में राजनीतिक, औद्योगिक, धार्मिक, सामाजिक मंचों से जुड़े लोगों की उपस्थिति देखी गई।

रैपको न्यूज़ परिवार श्री ओमप्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और रेनु भाटिया परिवार को इस दु:ख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: