फरीदाबाद, 15 जुलाई (रैपको न्यूज़/नरेश नरूला)। पुश क्रिकेट ग्राउंड गुरुग्राम में पुश क्रिकेट अकादमी और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी फरीदबाद के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया और यह मैच 50 - 50 ओवर का खेला गया और पुश क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पुश क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.3 ओवर में 10 विकेट पर 109 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 29 रन , मृगांक ने 22 रन और अनिंदो ने 21 रन बनाए और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हरीश भड़ाना ने 5 विकेट ली , ऋषभ ने 2 विकेट , हर्ष फागना और अनु भड़ाना ने 1 -1 विकेट ली ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 12.1 ओवर में 1 विकेट पर 112 रन बना कर यह मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की और टीम की और बल्लेबाजी करते हुए करण डेढा ने नाबाद 65 रन बनाए व् करण ने नाबाद 14 रन बनाए और पियूष ने 27 रन बनाए। पुश क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबजी करते हुए जतिन ने 1 विकेट ली I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के हरीश भड़ाना को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I
0 comments: