Thursday 5 August 2021

10वीं कक्षा के परिणाम : 100 प्रतिशत रहा मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट


फरीदाबाद, 5 अगस्त।  मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के 10वीं के नतीजे 100 प्रतिशत रहे। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 की जिया आहूजा ने 98.4 % अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। वहीं, सान्या गोयल 98.2 % के साथ दूसरे और 97.8 % के साथ राधिका मनचंदा तीसरे स्थान पर रहीं।

चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के जयदेव सिंह और ध्वनि जैन ने 97.2 % के साथ स्कूल टॉप किया। वहीं 95.8% . के साथ महप्रीत कौर पाहवा दूसरे स्थान पर और 95.2 %  के साथ अभिनव कुमार, दिव्यांशि सिंह और अमोल देव कश्यप तीसरे स्थान पर रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: