Monday 24 August 2020

सरदार मंजीत सिंह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा न.1 के प्रधान चुने गए, स. अवतार सिंह पुनः महासचिव


फरीदाबाद 24 अगस्त (रैपको न्यूज़)। सरदार मंजीत सिंह को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा न.1 का सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया है।

यहां आज सायं संगत के बीच इस संबंध में घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि सरदार मंजीत सिंह गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह के साथ कार्यकारी प्रधान के रूप में कार्यरत थे। सरदार इंद्रजीत सिंह के निधन उपरांत प्रधान पद रिक्त हो गया था।

फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार रविंदर सिंह राणा ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जनरल बॉडी मीटिंग तथा चुनाव प्रक्रिया से संबंधित में चर्चा की गई थी, परंतु वर्तमान समय में जबकि कोरोना महामारी फैली हुई है, ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि संगत से बहुमत के आधार पर लिखित अनुमति ली जाए। आपने जानकारी दी कि संगत ने पूर्ण रूप से सरदार इंदरजीत सिंह की विरासत को सरदार मंजीत सिंह को सौंपने का निर्णय लिया, जिसके उपरांत सरदार मंजीत सिंह को प्रधान बनाया गया है।

गुरु घर के वयोवृद्ध सेवक व सरदार इंद्रजीत सिंह के साथ महासचिव रहे मास्टरजी स. अवतार सिंह को पुनः महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगत में शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंस के सिद्धांतों को मद्देनजर रखते हुए सरदार मंजीत सिंह व सरदार अवतार सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर सर्वश्री हरीश गुलाटी, बहादुर सिंह सभरवाल, जोगिंदर सिंह सभरवाल, रविंद्र सिंह,जगपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह नरूला, बलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सुंरेन्दर सिंह टीनू, चरणजीत सिंह काले, जितेंद्र सिंह राजू, पंजाबी सेवा दल के उपप्रधान दलजीत सिंह सब्बरवाल, महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, जोगिंदर सिंह भाटिया, हरजीत सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, जसपाल सिंह, दलीप सिंह, सुरजीत सिंह, रिंकू वीर जी, अवतार सिंह, बलवीर सिंह, दलजीत सिंह शैंकी, हैप्पी सिंह, सन्नी सिंह, संजीव ग्रोवर, की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: