फरीदाबाद, 2 अगस्त। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित किए गए, जिसमे हर वर्ष की तरह के. एल. मेहता दयानन्द सी. से. स्कूल नेहरू ग्राउंड का शानदार प्रदर्शन रहा I
शिवम उपाध्याय -(साइंस)- 95.4% , ईशा विरमानी (कॉमर्स)-94.5% , शृष्टि (आर्ट्स) - 92.4% ने स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्या डॉ. गीता यादव ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में इन विद्यार्थियों ने के. एल. मेहता दयानन्द सी. से. स्कूल नेहरू ग्राउंड का नाम रोशन किया है। आपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कामना की कि वे अपने जीवन मे उच्चतम उपलब्धियाँ हासिल करें व एक आत्मविश्वासी, स्वाभिमानी, निष्ठावान, सत्यवान, कर्मठ, दयावान व निष्पक्ष नागरिक बने, स्वयं को तथा अपने देश को तरक्की के मार्ग पर अग्रसर करें I
0 comments: