Sunday 1 August 2021

20वीं ऑल हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 आयोजित


फरीदाबाद, 1 अगस्त। दो दिवसीय "20 वीं ऑल हरियाणा राज्य सीनियर एवं मास्टर्स किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021' का आयोजन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एन. आई. टी. फरीदाबाद में दिनांक 31 जुलाई एवं 1 अगस्त 2021 को किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 'हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन' के तत्वाधान में 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन' के द्वारा किया गया था। इस  प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राज्य के लगभग 200  से अधिक खिलाडी (पुरुष एवं महिला ) वर्ग में भाग लिया।

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संथापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की ओरइस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी प्रथम स्थान पर आए हैं उनको दिनांक 26 से 29 अगस्त 2021 तक गोवा में होने वाली '25 वीं वाको इंडिया सीनियर एवं मास्टर्स राष्टीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021' के लिए चयन किया जायेगा ! 

आज इसके समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण पर जिला उपायुक्त फरीदाबाद श्री यशपाल यादव, आई. ए. एस. मुख्य अतिथि, क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष श्री आनंद मेहता समारोह अध्यक्ष एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के अध्यक्ष श्री योगेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री शरद भसीन, श्री अमित अग्रवाल, श्री नरेश गोयल, श्री विकास अग्रवाल, श्री सचिन गुप्ता, श्री अजय सैनी, श्री सचिन गोला, श्रीमती अंजू शर्मा, श्री जसवंत सिंह, सुश्री सीमा सैनी, श्री पुलकित भारद्वाज उपस्थित थे।

20 वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में ओवरऑल पदक तालिका में प्रथम स्थान पर फरीदाबाद द्वितीय स्थान पर रोहतक एवं तृतीय स्थान पर रेवाड़ी जिले की टीम रही।

मुख्य अतिथि श्री यशपाल यादव ने खिलाड़ियों एवं आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं किकबॉक्सिंग खेल को खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं 'अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति' द्वारा मान्यता दिए जाने पर सभी को बधाई दी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: