Sunday 1 August 2021

नौकरी के दौरान चोरी की वारदात करने के आरोप में गिरफ्तार


फरीदाबाद, 1 अगस्त। पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने फैक्ट्री से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक फैक्ट्री कर्मी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान विक्की पुत्र सतपाल के रूप में हुई है। दिनांक 25 जुलाई 2021 को शिकायतकर्ता ने थाना सदर बल्लभगढ़ पुलिस को बताया था कि उनकी आईएमटी में कॉपर बनाने की फैक्ट्री है जिसमें अन्य भी कई प्रकार के पुर्जे बनाए जाते हैं।

आरोपी विक्की उनकी फैक्ट्री में फोल्डिंग ऑपरेटर का काम करता है। आरोपी रोजाना कॉपर के थोड़े-थोड़े पीस एवं कई कीमती सामान चोरी कर रहा था।

फैक्ट्री में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी के देखने पर आरोपी उसी दिन से फरार हो गया था।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत मामला थाना सदर बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था और आरोपी की तलाश में एक टीम गठित की गई थी।

पुलिस टीम ने आरोपी को तकनीकी माध्यम और विशेष सूत्रों से  दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

पुलिस ने आरोपी से ₹2100 रुपए बरामद कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: