Tuesday 31 August 2021

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने स्मार्टस क्रिकेट अकादमी को 21 रन से हराया


फरीदाबाद, 31अगस्त।  गेम फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड गुरुग्राम में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने स्मार्टस क्रिकेट अकादमी को 21  रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50  ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी   ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिया ने 69 रन , करण डेढ़ा ने 61 रन , यश अधाना ने 38 रन , परम चंदीला ने 26 रन बनाए |  स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए यश कटारिया और यश सिंह ने 2 - 2 विकेट , आर्यन और चित्रेश ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी ने 50 ओवर में 8   विकेट में 266  रन बनाकर  हार  का सामना करना पड़ा और  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्णव ने 51 ,रन  मोक्क्ष ने 43 रन , आदित्य ने 42 ,रन  विभोर ने 38 रन , मयंक ने 34 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए करण डेढ़ा व् कृष्णा भड़ाना और रिज़वान खान ने 2 -2  विकेट  ली और ज़ाहिर और परम चंदीला ने 1 - 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार करण डेढ़ा को दिया गया। 

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: