बल्लभगढ़, 1 अगस्त। भारत सरकार में भारी उद्योग एवं उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंo मूलचन्द शर्मा ने रविवार को दोपहर बाद चावला कालोनी के आर्य समाज मंदिर में पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित वेक्सीनेशन कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिकरत की।
इस मौके पर उन्होंने पंजाबी सेवा समिति को वैक्सीनेशन कैंप में सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने डॉक्टरों की टीम को भी बधाई और इस नेक काम करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पंजाबी सेवा समिति के प्रधान प्रेम खट्टर, वीरेंद्र मनचंदा, ज्योति छाबड़ा ,पप्पू पंजाबी, बिट्टू पंजाबी सहित समिति के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 comments: