Monday 9 August 2021

कुमारी सैलजा के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


फरीदाबाद, 9 अगस्त। पेट्रोल-डीजल की बेताहाशा बढ़ती कीमतों, रसोई गैस के मूल्यों की जा रही अप्रत्याशित वृद्धि एवं भयावह महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर लड़ाई लड़ रही है, इसी कड़ी में फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार के रवैये, किसान विरोधी काले कानून, बढ़ती महंगाई व भयावह बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि तथा पेगासस द्वारा जासूसी करवाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए आम जनता को इस सरकार के काले कारनामों से अवगत कराया।

कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 10-12 के डिवाइडिंग रोड पर स्थित कांग्रेस भवन से लघु सचिवालय के गेट तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, आनंद कौशिक, विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी *नेता विजय प्रताप, राजन ओझा, सत्यवीर डागर, बलजीत कौशिक, लखन सिंगला, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, चेयरमैन राकेश भड़ाना, योगेश कुमार ढींगरा, जितेंद्र चंदेलिया मौजूद थे।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा की भाजपा सरकार को लोगों की दुर्दशा की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है। पेट्रोल.डीजलए रसोई गैस, सरसों के तेल के दाम केंद्र ने इतने बढ़ा दिए हैं कि आम जनता की पहुंच से दूर हैं। आम जनता इस महंगाई से परेशान है, मगर केंद्र सरकार गहरी नींद में सोई है।

कुमारी सैलजा ने जासूसी प्रकरण पर कहा की भाजपा सरकार अपने देश के नागरिकों और नेताओं की जासूसी करवा रही है जो बेहद ही निंदनीय है।

इस मौके पर स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल, फरीदाबाद बार के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी, गजना कालीरमन, सुनीता फागना, एस.एल.शर्मा, एडवोकेट वंदना सिंह, सीमा जैन, मोहन ढिल्लों, ललित भड़ाना, रिंकू चंदीला, तरुण तेवतिया, पराग गौतम, नितिन सिंगला, अशोक रावल, अनिल नेताजी, बाबुलाल रवि, डा. सौरभ शर्मा, गुलशन बग्गा, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, जगन डागर, वेदपाल दायमा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, एडवोकेट मनोज अरोड़ा, अनुज शर्मा, भरत अरोड़ा, अनीश पाल, राजेश आर्य, गुलविंदर मेहता, ज्ञानचंद आहूजा,संजय त्यागी, अजित तोमर, सगीरन खान, नरेश वैष्णव, नीरज गुप्ता, रेणु चौहान, शम्भू अरोड़ा, सोनू सलूजा, शुभम कसाना, विनोद कौशिक, योगेश गौड़, इकबाल कुरैशी, सोहैल सैफी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: