फ़रीदाबाद 18 अगस्त I आज जिला फरीदाबाद में दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव की शुरुआत हुई | फरीदाबाद के सांसद केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिले में अन्नपूर्णा उत्सव की शुरुआत की I भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं,नेताओं व जन प्रतिनिधियों (विधायकों, पार्षदों, सरपंच) के द्वारा सरकारी राशन वितरण केन्द्रों पर अन्नपूर्णा उत्सव की शुरुआत कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क राशन वितरण किया गया | जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हरियाणा प्रदेश की 10 हज़ार और फरीदाबाद जिले की लगभग 600 सरकारी राशन की दुकानों पर प्रदेश व जिले के गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है । प्रदेश के मुख्यमंत्री,सांसद,मंत्री और विधायक अपने अपने क्षेत्र में आज अन्नपूर्णा उत्सब की शुरुआत कर पात्र लोगों को स्वयं राशन डिपो पर जाकर प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन उपलब्ध कराने के कार्य की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं और राशन डिपो पर कल भी जाकर दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव में भाग लेंगे I भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने आज सुबह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के ज़िला संयोजक वज़ीर सिंह डागर,सह संयोजक राजकुमार वोहरा, विधानसभा संयोजकों टिपर चन्द शर्मा, अनिल नागर, पंकज रामपाल, हरेन्द्र भडाना, भगवान सिंह, सुखबीर मलेरना और मंडल संयोजकों से बात कर व्यवस्तिथ ढंग से फरीदाबाद के सभी मंडलों के अंतर्गत आने वाले राशन डिपो पर अन्न वितरण के कार्यक्रम को सम्पन्न करने की हिदायत दी | गोपाल शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिवाली तक हर महीने नि:शुल्क राशन बाँटा जाएगा और फ़रीदाबाद के लगभग 2 लाख परिवारों के लगभग 10 लाख लोगों के लिए 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह राशन डिपो के माध्यम से वितरित किया जाएगा I गोपाल शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश के जरूरतमंद, गरीब, मजदूर और किसानों के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत से प्रेरित होकर अनेक योजनाएं बनाई गई हैं । समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लक्ष्य कर उन्होने ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ के मूल मन्त्र तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय की कल्पना को साकार करने तथा आम जनता को सशक्त के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भी इसी कड़ी में प्रधनामंत्री जी की एक ऐसी योजना है जिससे देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा उन्होंने प्रधानमंत्री जी का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया I
0 comments: