Friday 6 August 2021

शहीद संदीप सिंह की स्मृति में पुरानी हवेली को मंदिर बनाया


बल्लबगढ़, 6 अगस्त। गांव लडोली हरियाणा पुलिस के जवान शहीद संदीप सिंह पुत्र श्री राजपाल रिटायर्ड  थानेदार की याद में शहीद संदीप सिंह के बड़े भाई श्री प्रदीप सिंह ने गांव में अपनी पुरानी हवेली को मंदिर बनवाकर मूर्ति स्थापना कर गांव को दान किया है।  इस जगह उन्होंने बेटे की याद में श्री राधे सीता राम मंदिर बनवा दिया है जिसका आज विधिवत उद्घाटन हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी के चंडीगढ़ होने के कारण उनके आदेशानुसार  उनके बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा जी एवं पृथला से विधायक नयन पाल रावत की अनुपस्थिति में उनके बड़े भाई  श्री यशपाल रावत जी ने किया। इस मौके पर  ग्रमीणों  ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर परिवहन मंत्री के भाई श्री टिपर चंद शर्मा ने शहीद संदीप सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पिता को संदीप की याद में मंदिर बनवा कर जमीन गांव के नाम कराने पर पूरे परिवार को बधाई दी।  बता दे कि ड्यूटी के दौरान साल 2009 में संदीप सिंह की मौत हो गई थी। मौके पर पंडित गिरधारी ,बद्री सरपंच ,भूप सिह सरपंच, महेंद्र नंबरदार ,वीर सिंह ,योगेश शर्मा ,लोकेश मंगला सहित गांव लड़ोली के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा श्री टिपर चंद शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता  योगेश शर्मा के वार्ड 40 स्थित कार्यालय पर आयोजित भंडारे में शिरकत कर प्रसाद वितरण में सहयोग किया और कालोनी के लोगो को शिवरात्रि की बधाई दी। इस मौके पर अरुण द्विवेदी, योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वैष्णव सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: