Wednesday 11 August 2021

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की नितिका कराहना का कैम्प के लिए चयन


फरीदाबाद, 11 अगस्त। हरियाणा सीनियर महिला क्रिकेट कैम्प के लिए जिले की नितिका का महिला क्रिकेट कैम्प का चयन किया गया है। यह खिलाड़ी नितिका रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करती हैं। नितिका राइट हेंड ओपनर बल्लेबाज है नितिका लेवल ए कोच धर्मेंदर फागना के अंडर अभ्यास करती है रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन  चेयरमैन सतीश फागना ने बताया कि नितिका का कैम्प रोहतक में  चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम लाहली में 12 अगस्त से लगेगा । सतीश फागना ने बताया कि नितिका  को उनके कैम्प चयन के बारे में सूचना दे दी है । नितिका के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का सही मौका है।  सतीश फागना ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिरुद्ध चौधरी जी ओर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव जी का  धन्यवाद किया है कोच धर्मेंदर फागना के अनुसार नितिका रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मेंं प्रैक्टिस करती हैं। नितिका जोनल क्रिकेट अकादमी में पिछले साल भी शामिल हुई थी। नितिका ओपनर बल्लेबाज है। नितिका ने पिछले साल अंडर-19  और अंडर-23 महिला टीम में शानदार प्रदर्शन किया था। नितिका पिछले 4 साल से रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है। आज नितिका रोहतक के लिए  रवाना हो गई है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: