Monday 9 August 2021

कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचकर लोगों का बढ़ाया उत्साह


बल्लबगढ, 9 अगस्त। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर  चंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ अग्रवाल धर्मशाला में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचकर लोगों का उत्साहवर्धन किया। यह कैंप बल्लभगढ़ के नोडल अधिकारी डॉ मान सिंह की देखरेख में लगाया गया है जिसे अग्रवाल धर्मशाला कमेटी ने अपने सहयोग से धर्मशाला में आयोजित किया है। श्री टिपर शर्मा ने कहा कि वेक्सिनेशन के बड़ी संख्या में लोग  बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । आज बल्लभगढ़ में भी लगभग 1000 लोगों को यह वेक्सीन लगाई जा रही है उन्होंने यहां के डॉक्टर को बधाई दी और कहा कि दिन रात की कड़ी मेहनत से  लोगों की जान की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं।  इसके अलावा बल्लभगढ़ में पिछले दिनों हुई लगातार अपराधिक घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द करवाने और आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर व्यापारियों ने परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का आभार प्रकट करते हुए उनके बड़े भाई टिपर चंद शर्मा को बुक्का देकर  सम्मानित किया और परिवहन मंत्री का आभार प्रकट किया।  यह कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया।  इस मौके पर वैश्य समाज के प्रधान भगवान दास गोयल ,जय किशन गर्ग, लोकेश मंगला, महेश गोयल, कन्हैया लाल, अशोक गुप्ता ,अशोक गुप्ता योगेश गुप्ता ,अशोक मंगला मुख्य रूप से मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: